राजस्थान ‘उद्योग रत्न पुरस्कारो’ की घोषणा

जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा सूक्ष्म,लघु, मध्यम उद्यमों,हस्तशिल्पियों एवम् बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के अंतर्गत 5 उधमियों जिनमें 2 महिलाएं भी सम्मिलित हैं, को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार, 1 हस्तशिल्पी को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार तथा 1 बुनकर को राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार हेतु चयन किया गया हैं।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त श्री महेंद्र कुमार पारख ने बताया कि टर्नओवर में उत्कृृष्ट वृृद्धि हेतु सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में माद्री, उदयपुर की एक्यूरेट सेंसिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, लघु उद्यम श्रेणी में देशनोक, बीकानेर की बृज केमिकल्स एण्ड मिनरल्स तथाउत्कृष्ट व्यवसायिक व्यवहार हेतु मध्यम उद्यम श्रेणी में वी.के.आई. एरिया,जयपुर की यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री लिमिटेड को उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट महिला उद्यमी हेतु सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में जयपुर की श्री सालासर इंडस्ट्रीज की श्रीमती प्रियंका गोयल तथा लघु उद्यम श्रेणी में सीतापुरा, जयपुर की यूनिक पावर टेक्नोलॉजी की श्रीमती आराधना शर्मा को उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा।

श्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार पोकरण जिला जैसलमेर के श्री माधू राम को तथा हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार जयपुर के श्री रामस्वरूप शर्मा को दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है,कि राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता हैं, जिसमें प्रत्येक विजेता को एक लाख रुपए की धनराशि, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *