गत दिनों मिली थोड़ी राहत के बाद थार मरुस्थल की गोद में बसा जैसलमेर एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। शनिवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया और यह राजस्थान भर में सर्वाधिक रहा। जैसलमेर के बाद बाड़मेर 44.5, जालौर 44.2, नागौर 44.1 और बीकानेर तथा धौलपुर 43.5 डिग्री तापमान के साथ सबसे गरम शहरों की श्रेणी में आए। जैसलमेर में पारे ने पिछले दो दिनों के दौरान करीब 6 डिग्री की छलांग लगाई है। गत 23 जून को स्वर्णनगरी का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री रहा था। वहीं बीती रात को भी गर्मी जोरों पर रही और न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री दर्ज किया गया।
लू के थपेड़ों ने झुलसाया जैसलमेर में शनिवार की सुबह की शुरुआत तल्ख धूप के साथ हुई। पूर्वाह्न 11 बजे तक ही चमकदार धूप ने लोगों की आंखों को चौंधियाना शुरू कर दिया था। दोपहर एक से तीन बजे तक गर्मी का असर सर्वाधिक रहा। इस दौरान आम रास्तों पर आमद-रफ्त न के बराबर रही और बाजार वीरान नजर आए। पिछले दिनों हुई प्री-मानसून की बारिश ने मौसम में जो शीतलता घोली थी, वह शनिवार को सिरे से गायब रही। दिनभर शहर तपता रहा। घरों में पंखों व कुलर्स के आगे बैठने के बाद भी पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहे थे।
पूरी रात चैन की नींद नसीब नहीं हो सकी शनिवार को सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने के कारण अधिकांश लोगों ने दिनभर घर में ठहरना ही पसंद किया। बाजारों में दुकानदार ग्राहकी नहीं होने के कारण अलसाये रहे। कई युवाओं ने गरमी से छुटकारा पाने के लिए शहर के आसपास ट्यूबवैलों पर बने जल हौद में नहाने का कार्यक्रम बनाया। वहां भी वे धूप में पानी में नहीं उतर सके। बीती रात्रि को न्यूनतम तापमान के करीब 30 डिग्री पहुंच जाने से छतों पर अथवा खुले में सोने वालों को पूरी रात चैन की नींद नसीब नहीं हो सकी।
✍️ मौसम केंद्र जयपुर, IMD
मौसम अपडेट: 26 जून, 2022
➖आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिनों में #मानसून_प्रवेश करने की प्रबल संभावना है।
➖दिनांक 28 जून से पूर्वी राजस्थान के #कोटा, #उदयपुर, #भरतपुर, #जयपुर व #अजमेर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ #बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 28-29-30 जून के दौरान दक्षिण पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है।
➖मानसून के आगे बढ़ने के क्रम में थंडरस्टॉर्म गतिविधियों (Thunderstorms) में भी बढ़ोतरी रहेगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में 27-28 जून से कहीं-कहीं आकाशीय बिजली/वज्रपात होने की भी संभावना बनी रहेगी।
➖ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी 29 जून से कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की सम्भावना है।
जयपुर – 30 जून से राजस्थान में फिर होगा मानसून सक्रिय
4 दिन बाद प्रदेश भर में फिर होगी झमाझम बारिश
गर्मी से मिलेगी राहत
पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद फिर बढ़ने लगा था तापमान
4 दिन बाद फिर गर्मी से राहत मिलने के अनुमान
भीषण गर्मी के चलते तापमान बढ़ता ही जा रहा था
श्रीगंगानगर का तापमान आज 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा
इसी बीच अच्छी खबर यह है कि 4 दिन के बाद एक बार फिर मानसून लौट के आने वाला है
also read on FB Rajasthan again in the grip of scorching heat, temperature raised by 6 degrees