पुष्प ग्रुप जयपुर एवं अग्रसेन ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन आज 11/6/2022 को किया गया। पुष्प ग्रुप की ओर से सर्वप्रथम श्याम जांगिड़ ने रक्तदान कर सभी को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। पुष्प ग्रुप के चैयरमैन श्रीराम स्वरूप जांगिड़ ने बताया कि शिविर में 64 यूनिट रक्तदान किया गया व भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। पुष्प ग्रुप के निदेशक श्री लालचंद जांगिड़ ने ब्लड बैंक टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया व डॉ एस एस अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। रक्तदान वाहिनी में नेमीचंद, पवनकुमार, लोकेश, मनोज, मामराज, राम व महेश इत्यादि रक्तवीरो ने जीवनदान के इस प्रकल्प में सभी ने आहुत्ति दे, इस महान यज्ञ को सफल बनाया। On behalf of the group, Shyam Jangid first donated blood and motivated everyone to donate blood. Shriram Swarup Jangid, chairman of the pushpa group, said that 64 units of blood were donated in the camp and such events will continue to be organized in the future. Shri Lalchand Jangid, Director, Pushpa Group, thanked the blood bank team

