On the recommendation of Energy Minister Bhati,

ऊर्जा मंत्री भाटी की अनुशंषा पर बज्जू क्षेत्र को मिली नवीन रा.प्रा.वि. की सौगात, On the recommendation of Energy Minister Bhati, Bajju get school.

ऊर्जा मंत्री भाटी की अनुशंषा पर बज्जू क्षेत्र को मिली नवीन रा.प्रा.वि. की सौगात

मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री का जताया आभार

बीकानेर, 09 सितम्बर।  ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत की पंचायत समिति क्षेत्र बज्जू के अधीन ग्राम पंचायत बांगड़सर में नवीन प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत किया गया है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय 1 बी.जे.एम. बांगड़सर हुआ स्वीकृत- ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने रा.प्रा.वि. 1 बी.जे.एम. बांगड़सर ब्लॉक बज्जू की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये है। इसी सत्र में विद्यालय संचालन भी हो जायेगा प्रारम्भ। उन्होंने ने बताया ग्राम 1 बी.जे.एम. बांगड़सर के निवासियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत की मांग की गई थी। उन्होंने विद्यालय स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला को अनुशंषा प्रेषित की थी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए यह प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत किया गया है। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के आभार व्यक्त किया है।
विद्यालय स्वीकृति होने पर बज्जू क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामवासी विगत 03 वर्ष से अधिक समय में क्षेत्र में शिक्षा सम्बंधी अभूतपूर्व उपलब्धियों एवं शिक्षा स्तर में हो रहे जबरदस्त सुधार का सम्पूर्ण श्रेय ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी को दिया है। गौरतलब है की वर्तमान विधायक भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत क्षेत्र को काफी फायदा हुआ है। यहां शिक्षा से लेकर चिकित्सा, ऊर्जा, पेयजल, उच्च शिक्षा, सड़क आदि सभी क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे है ।

योगगुरु ढाकाराम जी Yogaguru Dhakaram Founder Yogapeace Ekamyoga

योगाचार्य ढाकाराम का दिल्ली में सार्वजनिक सम्मान, Yogacharya Dhakaram gets public honour in Delhi.

पेट की बीमारियों का समाधान ( उषापान ) ! Yogacharya Dhakaram

By Yogaguru Dhakaram Founder Yogapeace Ekamyoga to see video click on links

How To Bend Properly In Sidewise(Konasana)! Yogacharya Dhakaram

By Yogaguru Dhakaram Founder Yogapeace Ekamyoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *