एनसीसी के 10 दिवसीय एटीएस शिविर में जैविभा की छात्राओं ने जीते पुरस्कार
शिविर में मेप रीडिंग, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट, सेल्फ डिफेंस, ड्रिल का प्रशिक्षण लिया

लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय की छात्रा पुरस्कार प्राप्त करते हुए तथा शिविरार्थी एनसीसी कैडट्स छात्राएं।
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में संचालित एनसीसी की 3 राज गल्र्स बटालियन के 10 दिवसीय एटीसी शिविर में एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट आयुषी शर्मा के नेतृत्व में 34 केडेट छात्राओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर दूगड़ व आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एपी त्रिपाठी के निर्देशन में शिविर में पहुंची छात्राओं ने वहां आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार भी प्राप्त किए। जोधपुर में आयोजित हुए इस शिविर मेंकुल 450 छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में उन्होंने मेप रीडिंग, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट, सेल्फ डिफेंस, ड्रिल आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में अंतिम दो दिवस में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें क्राॅस कंटरी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की ब्रेवो कम्पनी की सुनिता प्रथम रही। फायरिंग प्रतियोगिता में निशा प्रथम रही। डिबेट में दीपिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी विश्वविद्यालय की छात्रा ममता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर के समापन पर केम्प कमांडेंट कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर सभी विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *