SPs of 34 districts changed, Jodhpur Police Commissioner changed CM Security IG Gaurav Srivastava removed; 91 IPS, 142 RAS transferred, 10 IAS posted

जयपुर -प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल प्रदेश के पुलिस बेड़े में हुआ बड़ा फेरबदल, 91 IPS अफसरों के हुए तबादले

जयपुर -प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

प्रदेश के पुलिस बेड़े में हुआ बड़ा फेरबदल, 91 IPS अफसरों के हुए तबादले

Jaipur – Major administrative reshuffle in the state

Major reshuffle in the state police force, 91 IPS officers transferred

BIG BREKING

34 जिलों के SP बदले, जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बदले:सीएम सिक्योरिटी IG गौरव श्रीवास्तव को हटाया; 91 आईपीएस, 142 आरएएस के तबादले, 10 आईएएस को पोस्टिंग

जयपुर

राज्य सरकार ने शनिवार रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 91 अफसरों के तबादले किए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अफसरों को पोस्टिंग दी गई और 2 के ट्रांसफर किए गए। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 142 अफसरों को भी बदला गया। जोधपुर पुलिस कमिश्नर को भी बदल दिया गया है।

कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर के रेंज आईजी और 30 जिलों के एसपी बदले। सीएम सिक्योरिटी के आईजी गौरव श्रीवास्तव का उदयपुर रेंज आईजी के पद पर तबादला किया है। जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार का तबादला एटीएस आईजी के पद पर किया है, उनकी जगह उदयपुर रेंज से राजेश मीणा को जोधपुर रेंज आईजी लगाया है।

जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह को अजमेर रेंज आईजी लगाया है, जबकि बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश प्रथम को जोधपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर लगाया है। जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा का तबादला एससीआरबी आईजी के पद पर किया है। भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश का तबादला अब जयपुर रेंज आईजी के पद पर किया है। कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड को पुलिस मुख्यालय में आईजी, शरत कविराज को आईजी SOG के पद पर लगाया है।

कैलाश विश्नोई को जेडीए से भरतपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी
जयपुर जेडीए में आईजी कैलाश विश्नोई को भरतपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी दी है। विश्नोई को सीएम भजनलाल शर्मा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के गृह जिले में आईजी के पद पर पोस्टिंग दी है।

34 जिलों के एसपी बदले
जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, कोटपूतली-बहरोड़, जोधपुर ग्रामीण, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, फलोदी, पाली, डीग, प्रतापगढ़, ब्यावर, नागौर, कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां, झालावाड़, अलवर, सिरोही, डूंगरपुर, जालोर, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर, भरतपुर, करौली, भिवाड़ी, टोंक, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, बालोतरा के एसपी बदले गए हैं

SPs of 34 districts changed, Jodhpur Police Commissioner changed CM Security IG Gaurav Srivastava removed; 91 IPS, 142 RAS transferred, 10 IAS posted

अमृता दुहन होगी श्री गंगानगर की नई पुलिस अधीक्षक

– राजस्थान पुलिस की लेडी सिंघम अमृता दुहन

: #अमृता_दुहन एक #भारतीय #पुलिस सेवा (#आईपीएस) अधिकारी हैं जो निवर्तमान में कोटा की पुलिस #अधीक्षक के रूप में कार्यरत थी। उन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और आईपीएस अधिकारी बनीं। अमृता दुहन अपनी निडर और निष्पक्ष पुलिसिंग के लिए जानी जाती हैं।

उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें:

– कोटा की पहली महिला एसपी: अमृता दुहन कोटा की पहली महिला पुलिस अधीक्षक हैं।
– पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार: उन्होंने 19 फरवरी 2024 को कोटा पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला।
– कोचिंग छात्रों के लिए काम: अमृता दुहन ने कोचिंग छात्रों के तनाव को कम करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए विशेष पहल करने की बात कही है।
– महिला सशक्त…

SPs of 34 districts changed, Jodhpur Police Commissioner changed CM Security IG Gaurav Srivastava removed; 91 IPS, 142 RAS transferred, 10 IAS posted

[ नेछवा को मिला उपखण्ड अधिकारी भावेश धंन्वंत होंगे नेछवा के उपखण्ड अधिकारी👆

SPs of 34 districts changed, Jodhpur Police Commissioner changed CM Security IG Gaurav Srivastava removed; 91 IPS, 142 RAS transferred, 10 IAS posted
[ मारवाड़ नहीं भूलेगा आईजी विकास कुमार का योगदान

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार का हाल ही में सरकार ने तबादला कर उन्हें एटीएस जयपुर भेजा है। हालांकि मारवाड़ उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा। अपने कार्यकाल में उन्होंने नशे के कारोबारियों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए कई शौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वे दिन-रात सक्रिय रहे — चाहे रात के दो बजे हों या कोई भी समस्या, विकास कुमार हर मोर्चे पर खुद मॉनिटरिंग करते दिखे। आमजन की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुनना और तुरंत समाधान देना उनकी खासियत रही।

SPs of 34 districts changed, Jodhpur Police Commissioner changed CM Security IG Gaurav Srivastava removed; 91 IPS, 142 RAS transferred, 10 IAS posted

सरकारी महकमे में तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन मारवाड़ में आईजी विकास कुमार की छवि एक कर्मठ और ईमानदार अधिकारी के रूप में हमेशा याद रखी जाएगी।
[सुश्री कल्पना होगी सहायक कलक्टर लक्षमनगढ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *