सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व-कृतित्व पर व्याख्यान का आयोजन
राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अन्तर्गत व्याख्यान प्रसतुत करते हुए वक्ता एवं उपस्थित विद्यार्थी व अन्य।
लाडनूं। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत जैन विश्वभारती संस्थान में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में एनएसएस एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान ‘वल्लभ भाई पटेल एन अनब्रेकेबल वाल’ विषय पर रखा गया। इसमें इतिहास विभाग के सहायक आचार्य प्रेयश सोनी ने व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान एवं आजाद भारत के एकीकरण में उनकी भूमिका पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा तिवारी ने की। डॉ. आभा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सरोज राय, डॉ. गिरधारी लाल शर्मा, श्वेता खटेड, अभिषेक शर्मा, अभिषेक चारण, देशना चारण एवं सभी विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Purusha Sukta fror better luck (samacharsandesh.co.in)
डेंगू का उपचार Treatment of Dengue:
https://www.kooapp.com/koo/samacharsandesh/6d027f28-cced-424c-bf5f-5cf77f4f677e
~~~~
Join Koo, earn cash ₹₹₹ and coins and connect with millions of people:
https://www.kooapp.com/dnld
Koo is Made in India