जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय लाडनूं के विद्यार्थियों ने जीते 13 गोल्ड सहित कुल 23 मेडल
लाडनूं। राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा विभिन्न जिलों में आयोजित जिला स्तरीय योगासन टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कोच दशरथ सिंह के नेतृत्व में सीनियर वर्ग के महिला व पुरुष वर्ग में 13 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 कांस्य पदक सहित 23 पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। खेल सचिव डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों ने नागौर, चूरू, पाली, सीकर, जोधपुर आदि जिलों में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। ये सभी विद्यार्थी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ में अपना प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों को संस्थान के कुलपति प्रो.बच्छराज दुगड़ ने बधाई दी एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीjvb ladnu won 13 madels