In Covid, doctors and nursing personnel set an example of service

कोविड काल में चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों ने पेश की सेवा भावना की मिसाल

कोविड काल में चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों ने पेश की सेवा भावना की मिसाल
बीकानेर, 14 मई। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि कोविड संक्रमण का दौर अत्यंत चुनौतीपूर्ण था। इस दौरान चिकित्सकीय और पैरामेडिकल स्टाफ ने 24 घंटे मरीजों की सेवा करते हुए मिसाल पेश की।
डॉ. कल्ला रविवार को मोहल्ला व्यापारियान के होटल ताज में मोहम्मद रमजान तंवर के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बीकानेर के मेडिकल स्टाफ के प्रतिनिधियों ने भी पूर्ण मनोयोग के साथ मरीजों की सेवा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग कर्मियों का प्रदेश स्तर पर सम्मान किया गया। इनमें बीकानेर के रमजान तंवर भी शामिल रहे। उन्होंने इसे बीकानेर के लिए गर्व का विषय बताया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने आर्य समाज स्कूल में उर्दू संकाय प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि करबला के पास रेलवे अंडर ब्रिज बनाने की डीपीआर तैयार करवा दी गई है। इसके अनुमोदन के पश्चात इस कार्य को शुरू करवाया जाएगा। साथ ही कहा कि छत्तरगढ़ के सवाईसर के स्कूल को क्रमोन्नत करने की भी शीघ्र ही की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मोहम्मद नसीम ने की। पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद और जावेद खान ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मिर्जा हैदर बेग ने किया।
इस दौरान पूर्व उप महापौर मोहम्मद हारुन राठौड़, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, रशीद अहमद गौरी, हाजी मोहम्मद इस्माइल, मोहब्बत अली, सैयद महमूद, माशूक अहमद, मोहम्मद सलीम, वलील अहमद, अमीर गुलाम, फिरोज खा, डॉ.अब्दुल कयूम, इकरामुद्दीन नागौरी, अनवर अजमेरी, अब्दुल वाहिद, पार्षद जावेद खान, रमजान अली कच्छावा, शहजाद भुट्टो, वसीम अब्बासी, अब्दुल सत्तार, मुजीब उररहमान, यूनुस अली, महबूब रंगरेज, एनडी कादरी, नासीर तवर, मुमताज बानो, सीता देवी, नवनीत कौर, इकबाल नागोरी, मोहम्मद हुसैन नागोरी, इमरान लोधी, इरफान कलर, शकील स्टार, रियाज अहमद , शमसुद्दीन सुलेमानी, लालजी ठेकेदार, पूर्व पार्षद अख्तर कलीम, मोहम्मद नसीम, असगर गोरी ,ताहिर मोहम्मद, मंजूर अहमद, मुनीर अहमद, सलीम कलर, अकरम समा, शरीर समेजा, जावेद अली, लियाकत अली, सैयद अख्तर, इलमुद्दीन जामी, एडवोकेट शमशाद, मोहम्मद अली भाटी, रहमत अली, सैयद रमजान, मोहम्मद हनीफ, मास्टर रमोहम्मद रमजान, अजीज आजाद आदि शामिल हुए।

In Covid, doctors and nursing personnel set an example of service

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *