जवाहर कला केंद्र के तत्वधान में 2 दिवसीय प्रदर्शनी “जयपुर शहर बाजार” अयोजित हुई। जिसका मुख्य उददेश्य, लघु सूक्ष्म उद्योगो को एक पहचान दिलाना रहा, जिस्के तहत प्रदर्शनी में विभिन्न तरह की स्टाल देखने को मिली। गरमी के इस मौसम में भी लोगो की भीड कम नहीं हुई। इसी प्रदर्शिनी में सुगंध उद्योग द्वारा स्टाल लगी गई। सुगंध की निर्देशक सुश्री शिवानी चौहान ने बताया की प्रदर्शिनी के द्वारा काफी लोगो तक पहुच बनाई साथ ही उन्होने बताया के उनके पास विभिन्न प्रकर की मोमबत्तियां, बार, साबुन इत्र इत्यदि की सर्वोत्तम किस्म का उत्पादन है जो की ऑफ़लाइन और ऑनलाइन ऑर्डर द्वारा मंगवाई जा स्कती है। 16 और 17 अप्रैल को अयोजित इस प्रदर्शिनी में कैबिनेट मंत्री श्री प्रताप सिंह जी खचरियावास और पुष्पेंद्र जी भारद्वाज द्वार स्टालों धारको की होसला अफजाई की गई
