सीकर 8 अप्रेल। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल का 11 अप्रेल व 12 अप्रेल 2022 को सालासर बालाजी (चूरू) एवं खाटूश्यामजी (सीकर) का प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम है। यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
आदेशानुसार डॉ. कुलराज मीणा उपखण्ड मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ को सालासर मंदिर (चूरू) से आनंदा होटल खाटूश्यामजी तक वाया रोड़ का सम्पूर्ण क्षेत्र, राजेश कुमार मीणा उपखण्ड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ को खाटूश्यामजी का सम्पूर्ण क्षेत्र में नियुक्त किये गये है।
नियुक्त मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाएं रखते हुए अपने-अपने नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्त समुचित प्रबंध होना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक घटनाक्रम से जिला मजिस्ट्रेट को निरन्तर सूचित रखेंगे। छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाकर इस पर त्वरित कार्यवाही विधि अनुसार करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के समग्र प्रभारी धारासिंह मीणा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सीकर होंगे।