हर मानव में राम अर्थात राइट ऐक्शन मैन बनने का सामर्थ्य है- साध्वी दीपिका भारती
जिस जिसने भी आज तक ईश्वर के अस्तित्व पर संदेह किया है, उसका मात्र पतन ही हुआ है।
विज्ञान, अध्यात्म एवं भक्ति से भरपूर्ण रामचरितमानस ग्रन्थ को केवल एक ब्रह्मज्ञानी संत की कृपा से ही जीवन में उतारा जा सकता है I
जयपुर: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के दिव्य मार्ग दर्शन में 22 अप्रैल से 28 अप्रैल 2023 तक हाउसिंग बोर्ड लैंड, वी.टी. रोड, मानसरोवर, जयपुर में सात दिवसीय भव्य श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिवस पर श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथाव्यास साध्वी सुश्री दीपिका भारती जी ने उपस्थित जन समूह को श्रीराम के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक जीवन चरित्रों से अवगत करवाते हुए कहा, “श्री राम (RAM) पुरुषों में उत्तम अर्थात मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते हैं अर्थात Right Action Man. और श्री राम आज भी तत्व रूप में इस ब्रह्माण्ड के कण कण में हैं और मानव की चेतना में रमण करते हैं; परन्तु सुषुप्तावस्था में. यदि उस राम तत्व का जागरण हो जाये तो हर मानव इस कलयुग में भी अपने wrong actions को तिलांजलि देकर, right actions की ओर बढ़ सकता है.” उन्होंने कहा, “श्री राम के जीवन से हमें आदर्श जीवन प्रणाली की शिक्षा मिलती है. यदि हम उसे अपने जीवन में धारण करें तो हममें भी Right Action Man अर्थात राम बनने का सामर्थ्य है.”
कार्यक्रम कुछ विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से शोभायमान रहा, जिनमें _____और __ शामिल थे। इस आयोजन के आध्यात्मिक प्रभाव और भव्यता ने उपस्थित समस्त अतिथियों को गद-गद कर दिया।
संस्थान द्वारा देश विदेश में आयोजित भगवत कार्यक्रमों तथा सभाओं के साथ साथ कॉर्पोरेट वर्कशॉप्स इत्यादि के माध्यम से समाज में व्याप्त रूढ़ियों व भ्रांतियों का शास्त्रोचित खंडन किया जाता है तथा सभी धर्म ग्रन्थों में निहित एकत्व को आधार लेकर, समाज में आपसी भाईचारे हेतु जागरूकता फैलाई जाती है।
श्रीराम कथा के दिव्य प्रांगण में कथाव्यास जी ने सती को जीवात्मा का प्रतीक कहा । सती के संशय को आज के आधुनिक वर्ग की प्रभु के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाने की मानसिकता के साथ जोड़ते हुए उन्होंने कहा, “जिस जिस ने भी आज तक existence of god पर संदेह किया है उसका पतन ही हुआ है। Lenin, Stalin, Marx, Frued इत्यादि इसके आधुनिक उदाहरण हैं.”
मंच पर आसीन गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के संगीतज्ञ शिष्य-शिष्याओं ने श्री रामायण के उत्तम श्लोकों तथा श्री रामचरितमानस की आध्यात्मिकता से परिपूर्ण चौपाइयों को स्वरों में बांध कर पूरे कथा प्रांगण को राम रस से सराबोर कर दिया। शिव विवाह के उत्सव को मनाते हुये कुछ भगवत प्रेमी भोले बाबा के बाराती बन नाचे और कुछ ने स्वयं को माँ पार्वती के पक्ष में रख लड़की वाले बन बड़े धीरज से कथा का रसपान किया। अंत में प्रभु की सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पर राम जन्म तथा बल लीलाओं का व्याख्यान किया जाएगा।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक अध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थान है, जो गत चार दशकों से दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के मार्ग दर्शन में ब्रह्मज्ञान द्वारा विश्व शांति के महान लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कार्यरत है I संस्थान के कई सामाजिक प्रकल्प हैं, जिनमें से एक प्रकल्प के अंतर्गत भारत की जेलों में कैदियों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है, दूसरे प्रकल्प द्वारा नेत्रहीनों को रोज़गार प्रदान किया जा रहा है, तथा अन्य प्रकल्पों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण, गौ संरक्षण, वातावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा प्रदान कराने जैसा कार्य, विशाल स्तर पर किया रहा है।