Divya Jyoti Jagrati Sansthan organizes 7-day grand Shri Ram Katha in Jaipur दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा जयपुर में 7 दिवसीय भव्य श्री राम कथा का आयोजन
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा जयपुर में 7 दिवसीय भव्य श्री राम कथा का आयोजन 22 अप्रैल से मानसरोवर क्षेत्र में किया जाएगा, इसके निमित्त हाउसिंग बोर्ड लैंड, मानसरोवर में बड़े ही जोरों शोरों से श्री राम के दिव्य दरबार की तैयारियां संस्थान के निस्वार्थ युवा सेवादारों द्वारा की जा रही है। संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी नरेशानंद जी, पंडित लक्ष्मण शर्मा और शिष्या साध्वी आर्या भारती जी कथा की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं को देख रहें हैं।