Yogacharya Shri Dhakaram ji was welcomed and felicitated in Rotary Club by wearing Rotary Dupatta.

योगाचार्य श्री ढाकाराम जी को रोटरी दुपट्टा पहनाकर, रोटरी क्लब में स्वागत एवं अभिनंदन

योगाचार्य श्री ढाकाराम जी को रोटरी दुपट्टा पहनाकर, रोटरी क्लब में स्वागत एवं अभिनंदन Yogacharya Shri Dhakaram ji was welcomed and felicitated in Rotary Club by wearing Rotary Dupatta.

Yogacharya Shri Dhakaram ji was welcomed and felicitated in Rotary Club by wearing Rotary Dupatta.
Yogacharya Shri Dhakaram ji was welcomed and felicitated in Rotary Club by wearing Rotary Dupatta.

रोटरी क्लब जयपुर की 27वीं सभा शुक्रवार 15 दिसंबर 2023 को योगाचार्य श्री ढाकाराम जी, संस्थापक योग पीस संस्थान के द्वारा आनंदमय जीवन कैसे जिए पर रोटरी भवन में आयोजित की गई। अध्यक्ष रोटे उजास चंद जैन के द्वारा योगाचार्य श्री ढाकाराम जी को रोटरी दुपट्टा पहनाकर रोटरी क्लब में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।ईश वंदना रोटे सोनाली बेंद्रे द्वारा की गई। सचिव रोटे पीयूष जैन के द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए बताया गया कि योगाचार्यश्री ढाकाराम जी के 23 लाख व्यक्तियों से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन संपर्क है, श्री ढाका राम जी मेडिकल, एजुकेशनल, कॉर्पोरेट्स, योगा फोर सपोर्ट वकॆ एवं आनंदम जैसे कई प्रकल्प पर एक साथ कार्य कर रहे हैं। योगाचार्य श्री ढाकाराम जी ने सभा में पधारे सभी रोटेरियनस को आनंदमय जीवन कैसे जिए का व्यावहारिक रूप से उपयोग करने का तरीका बताया एवं सभी की शंकाओं का समाधान किया। रोटरी क्लब जयपुर परिवार के द्वारा श्री ढाका राम जी को रोटरी मोमेंटो भेंट करते हुए धन्यवाद दिया गया।
राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *