अरोड़ा के साथ मनाया रक्षाबंधन
Destitute girls celebrated Rakshabandhan with Rajsico President Rajeev Arora
रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व वैशाली नगर, जयपुर के आँचल बालिका गृह में रहने वाली निराश्रित बालिकाओं ने राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा के साथ रक्षाबंधन मनाया। इन बालिकाओं ने तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर अरोड़ा के राखी बांधी और राजीव अरोड़ा ने भी एक भाई की तरह समर्पण भाव के साथ बालिकाओं से राखी बंधवाकर उन्हें आशीर्वाद दिया।
राजीव अरोड़ा ने कहा कि बालिकाएं सृष्टि का सबसे अनमोल उपहार होती हैं, उनकी किलकारियों और चंचलता से मन को तो प्रसन्नता मिलती ही है, इसी के साथ घर – परिवार और संपूर्ण संसार में भी खुशहाली रहती है।बालिका शिक्षा के विषय पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि जब एक बालिका पढ़ लेती है, तो उसके साथ पूरी पीढ़ी भी शिक्षित हो जाती है, इसलिए आज बालिकाओं को न सिर्फ स्कूली शिक्षा बल्कि उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। यह समय है जब हमें बालिकाओं को नेतृत्व करने का पूर्ण अवसर प्रदान करना चाहिए, क्योंकि हर क्षेत्र में जब-जब बालिकाओं को मौका मिला है; तब-तब उन्होंने अपने आप को साबित किया है।
आँचल बालिका गृह पर मनाए गए इस कार्यक्रम में संस्थान की बेटियों में सबसे बड़ी बालिका 18 वर्षीय कीर्ति भी शामिल रही। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका सीमा सेठी ने राजीव अरोड़ा का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
https://samacharsandesh.co.in/home/chairman-repc-and-rajsico-rajiv-arora-called-upon-migrant-rajasthanis-in-kolkata-to-come-to-rajasthan-international-expochairman/
https://samacharsandesh.co.in/home/profit-of-the-corporation-estimated-more-6-crore-rajsico-president/
for videos please check https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0KE39tuSJnbGYemCYZth18EFw9FBnyEHat1cex9hUEzmhr4tFzFZnb8LTZUXkNxApl&id=100079513434090&mibextid=Nif5oz
राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी द्वारा काव्य महागोठ और परिचय पोथी विमोचन कार्यक्रमl
https://samacharsandesh.co.in/home/chairman-repc-and-rajsico-rajiv-arora-called-upon-migrant-rajasthanis-in-kolkata-to-come-to-rajasthan-international-expochairman/
https://samacharsandesh.co.in/home/profit-of-the-corporation-estimated-more-6-crore-rajsico-president/