Dausa
fire in thermocol godown दौसा
थर्माकोल गोदाम में आग, 5 मजदूर फंसे होने की आशंका:शनिवार सुबह  3 बजे अचानक लगी आग, कंटेनर भी जला




दौसा
थर्माकोल गोदाम में आग, 5 मजदूर फंसे होने की आशंका:शनिवार सुबह  3 बजे अचानक लगी आग, कंटेनर भी जला

दौसा में एक थर्माकोल के गोदाम में अचानक आग से अफरा-तफरी फैल गई। अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अंदेशा है कि गोदाम में 5 मजदूर फंसे हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन, बताया गया कि देर रात तक 5 मजदूर यहां काम कर रहे थे।

घटना जिले के महुवा इलाके के पीपलखेड़ा गांव के पास की है। शनिवार सुबह 3 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 500 मीटर दूर तक लपटें दिखाई दी। घटना के बाद दौसा, बांदीकुई, अलवर, हिण्डाैन समेत जयपुर से भी फायर ब्रिगेड पहुंची है। आग को बढ़ता देख जयपुर से 3 फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। मौके के हालात को देखते हुए कलेक्टर कमर चौधरी व एसपी राजकुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे हैं।

गोदाम में रखा कंटेनर भी जला

एहतियात के तौर पर गोदाम के आस-पास एंट्री बंद कर दी गई है। करीब 4 थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बालाहेड़ी चौकी के एएसआइ हरिराम मीणा ने बताया कि 4-5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। गोदाम के भीतर एक कंटेनर भी खड़ा हुआ है। इसमें स्क्रैप भरा था। वह भी आग की चपेट में आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *