मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी जैविक खेती मिशन के क्रियान्वयन हेतु 6 प्रयोगशालाओं के लिए 54 नवीन पद सृजितCM approves 54 new posts created for 6 laboratories for implementation of organic farming mission
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
जैविक खेती मिशन के क्रियान्वयन हेतु
6 प्रयोगशालाओं के लिए 54 नवीन पद सृजित
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी जैविक खेती मिशन के क्रियान्वयन हेतु 6 प्रयोगशालाओं के लिए 54 नवीन पद सृजितCM approves 54 new posts created for 6 laboratories for implementation of organic farming mission
It is noteworthy that in the budget announcement of the year 2022-23, Shri Gehlot has given 2 food testing labs in Kota and Jodhpur under Mission-2 (Organic Farming Mission) through Agriculture Marketing Department and 4 organic certification in Ajmer, Bikaner, Udaipur and Bharatpur. Consent was given to set up the lab through the Agriculture Department. These 6 laboratories will be operated by the Agriculture Department.
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी जैविक खेती मिशन के क्रियान्वयन हेतु 6 प्रयोगशालाओं के लिए 54 नवीन पद सृजित
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
जैविक खेती मिशन के क्रियान्वयन हेतु
6 प्रयोगशालाओं के लिए 54 नवीन पद सृजित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन के बेहतर स्वास्थ्य एवं किसानों के प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ते रूझान को ध्यान में रखते हुए जैविक खेती मिशन के क्रियान्वयन हेतु 6 प्रयोगशालाओं के लिए 54 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा में मिशन-2 (जैविक खेती मिशन) के अंतर्गत कोटा एवं जोधपुर में 2 फूड टेस्टिंग लैब कृषि विपणन विभाग के माध्यम से तथा अजमेर, बीकानेर, उदयपुर एवं भरतपुर में 4 जैविक प्रमाणीकरण लैब कृषि विभाग के माध्यम से स्थापित किए जाने की सहमति प्रदान की थी। इन 6 प्रयोगशालाओं का संचालन कृषि विभाग के द्वारा किया जाएगा।
नवरात्रों में रामचरितमानस का नवाह्न परायण।