Chief Minister's birthday celebrated in Deshnok by Energy Minister Bhati

ऊर्जा मंत्री के नेतृत्व में देशनोक में मनाया मुख्यमंत्री का जन्म दिन।

ऊर्जा मंत्री के नेतृत्व में देशनोक में मनाया मुख्यमंत्री का जन्म दिन

Chief Minister’s birthday celebrated in Deshnok under the leadership of Energy Minister
गायों को दिया गुड़, मां करणी मंदिर में दर्शन कर दीर्घायु की कामना की

Chief Minister's birthday celebrated in Deshnok by Energy Minister Bhati
Chief Minister’s birthday celebrated in Deshnok by Energy Minister Bhati

बीकानेर, 3 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का जन्मदिन बुधवार को ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में देशनोक में मनाया गया। इस दौरान श्री करणी गौशाला देशनोक में तुलादान के करते हुए गायों का गुड़ दिया गया। ऊर्जा मंत्री ने करणी माता मंदिर के दर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के दीघार्यु होने और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने गरीब और जरूरतमंदों को केन्द्र में रखकर अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए हैं। इनसे आमजन को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऐतिहासिक योजना चलाई जा रही है। इसने पूरे देश के सामने एक नजीर पेश की है।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री करणी गौशाला पदाधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा ऊर्जा मंत्री स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रबंधन द्वारा गौशाला में सीवर लाइन डलवाने एवं रोड बनवाने की मांग रखी।
इस अवसर पर देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, पार्षद, गौशाला प्रबंधन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *