आज युवा नेता ख़ुशवीर गुर्जर ने अपने जन्मदिवस पे गौशाला संगानेर में गायों को चारा खिलाया और दिन की शुरुआत सुबह भगवान श्री गोविन्द देव जी के दर्शनों से की व जनता जनार्दन की खुशखाली के लिए राधा गोविंददेव जी से अरदास और प्रार्थना की तत्पश्चात सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में मरीज़ों को फल वितरण किये और उनके हालचाल पूछे। गोविंददेव जी के दर्शन के पश्चात विधायक इंद्राज गुर्जर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात लोगों से मुलाकात की और बधाइयां प्राप्त की।
Today youth leader Khushveer Gurjar fed the cows at Gaushala Sanganer on his birthday and started the day with darshan of Lord Shri Govind Dev ji in the morning and prayed to Radha Govinddev ji for the happiness of Janardan and then at Sawai Mansingh Hospital. Distributed fruits to the patients and inquired about their well being. After darshan of Govinddev ji, got blessings from MLA Indraj Gurjar ji, after that he met his people and received congratulations.
बीसलपुर बांध बनने के बाद पहली बार 2004 में चादर चली थी. उसके बाद 2006 फिर 2014 और 2016 में पूर्ण भराव के साथ बांध के गेट खुल चुके हैं. आखिरी बार 2019 मे बीसलपुर ओवरफ्लो हुआ था. अबकी बार 3 साल बाद बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो होना तय