Baba Shyam’s presence of Shri Shyam Mitra Mandal Lalsot श्री श्याम मित्र मंडल लालसोट फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया बाबा की अखंड ज्योत तथा इत्र वर्षा व पुष्प वर्षा की गईl

शहर के बढ़ाया धर्मशाला के पीछे बेड़ा की ढाणी में श्री श्याम मित्र मंडल लालसोट के सानिध्य में शनिवार की रात्रि बाबा श्याम का कोलकाता से फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया बाबा की अखंड ज्योत तथा इत्र वर्षा व पुष्प वर्षा की गई श्री श्याम म्यूजिकल ग्रुप लालसोट के चेयरमैन भवानी शर्मा द्वारा गणेश वंदना के साथ कीर्तन की शुरुआत की गई महेश सेन मनीष नाटाणी के द्वारा गुरु वंदना मां भवानी की वंदना की गई मोनू सेन द्वारा पितर जी महाराज पधारो मां के आंगणे तब भजन गाकर पितर जी महाराज कुरजा हंसराज गुप्ता द्वारा भर दे रे श्याम झोली भरदे दीनानाथ मेरी बात श्याम थारी चौखट पर आया हूं मैं हार के मुकेश जोशी द्वारा दरबार बाबा थारो एसो सजो दयालु सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं आओ श्याम आओ अभी हमने जी भर के देखा नहीं है सुरेश भगत द्वारा घुंघटियो आडे आग्यो जी थाने देख कोनी पाई बाबा श्याम काली कमली वाला मेरा यार है श्याम मेरी अखियां करे इंतजार सांवरे मनीष मस्ताना द्वारा हारे का तू है सहारा सांवरे सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है वृंदावन में हुकुम चले बरसाने वाली का काली कमली वाला मेरा यार है आदि भजनों पर देर रात तक श्याम भक्तों को रिझाया इस दौरान नितेश सैनी धर्मेंद्र अग्रवाल कमलेश सैनी छोटू लाल सैनी चंदा लाल सैनी कैलाश शर्मा सुभाष जोशी कैलाश सैनी मुरारी सैनी अशोक गौतम विपिन अग्रवाल सूरज नाटाणी पूर्व चेयरमैन जगदीश प्रसाद सैनी दवा व्यापारी प्रहलाद सैनी राम प्रताप सैनी प्रकाश जोशी हजारी सैनी मुकेश बूटेल्या शंकर लाल सैनी चिरंजी सैनी बनवारी सैनी अशोक सैनी शंभू लाल सैनी कपिल सेन राधेश्याम शर्मा मोतीलाल शर्मा आशीष गौतम राजू चौधरी भागचंद सैनी आदि श्याम भक्तों ने देर रात तक बाबा श्याम के भजनों पर झूम उठे यह जानकारी सुभाष ठाकुरिया ने दी

Read Also:- इकोटयूरिज्म विकसित करने के लिए हों समन्वित प्रयास 

Read Also:-https://samacharsandesh.co.in/abroad/nrcc-world-camel-day/ एनआरसीसी ने मनाया गया विश्व ऊँट दिवस, NRCC celebrates World Camel Day in Bikaner Rajasthan

https://www.hindustantimes.com/cities/bengaluru-news/to-apply-sc st act karnatka high court

1st time ever.।।हमारी संस्कृति को जीवित रखने का सुंदर प्रयास। वेद वाक्य, युवक द्रदिष्ठ बलिष्ठ मेधावी सर्व वितस्य पूर्णा स्यात।। स्वामी विवेकानंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *