जय श्रीमन्नारायण परिवार, अमृत महोत्सव कार्यक्रम 30 मार्च को. Jai Srimannarayan pariwar, Amrit Mahotsav programme on March 30

अमृत महोत्सव कार्यक्रम 30 मार्च को
जयपुर, किया पोस्टर का विमोचन। जय श्रीमन्नारायण परिवार की ओर से अखंड कोटि ब्राह्मण्ड नायक श्रीपति श्री विष्णु एवं जगजननी पराम्बा गोदारंगनाथ की असीम अनुकंपा से दादा गुरुदेव 108श्री श्याम सुंदराचार्य जी महाराज की 90वीं जन्म जयंती अमृत महोत्सव के रूप में गुरुदेव इन्द्रमणि के सान्निध्य में मनाई जा रही है।
गुरूदेव इन्द्रमणि ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 30 मार्च 2022 को जेएलएन मार्ग जवाहर सर्किल इंटरटेनमेंट पैरेडाइज स्थित रोज गार्डन जयपुर में किया जाएगा। महोत्सव की शुरूआत दोपहर तीन बजे साधु संत आगमन और सम्मान समारोह के साथ की जाएगी। शाम को 4 बजे भजन संगीत व सत्संग का आयोजन होगा। पोस्टर के विमोचन में श्रीमन्नारायण परिवार के झामन टेक चंदानी, सुभाष चंद्र शर्मा, राकेश शर्मा व रविन्द्र सिंह राठौड़ इत्यादि मौजूद रहे।

Amrit Mahotsav programme on March 30
Jaipur, Kia poster released. The 90th birth anniversary of Dada Gurudev 108 Shri Shyam Sundaracharya Ji Maharaj is being celebrated as Amrit Mahotsav with the infinite compassion of Akhand Koti Brahmind Naik Shripati Shri Vishnu and Jagjanani Paramba Godarangnath on behalf of Jai Shrimannarayan Family.
Jhaman Tek Chandani, Subhash Chandra Sharma, Rakesh Sharma and Ravindra Singh Rathore of Shrimannarayan family were present in the release of the poster.

ठाकुर जी गोपाल जी महाराजा
की
204 वी हेडे की परिक्रमा ठाकुर जी गोपाल जी महाराज प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 204 वी ठाकुर श्री गोपाल जी महराज की छठ की हेडे की परिक्रमा भादवा सुदी 6 सम्वत2079 शुक्रवार aaj दिनांक 2 सितम्बर 2022 को है।

विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है। विक्रांत विशिष्ट है, विक्रांत विशेष भी है। ये 21वीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। विक्रांत आत्मनिर्भर होते भारत का अद्वितीय प्रतिबिंब है। PM

मोर पंख से नवग्रहों का क्या है कनेक्शन, संध्या दैत्य की कहानी में छुपा है राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *