Actress Chethana Raj passes away: Plastic surgery took the life of actress

Actress Chethana Raj: Plastic surgery took the life प्लास्टिक सर्जरी  से हुई अभिनेत्री की मौत, परिवार ने की कानूनी कार्रवाई की मांग!

प्लास्टिक सर्जरी  से हुई अभिनेत्री की मौत, परिवार ने की कानूनी कार्रवाई की मांग!

कन्नड़ अभिनेत्री चेतना राज की आज मृत्यु हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई एक गलती की वजह से उनका निधन हो गया है। कथित तौर पर सोमवार को अभिनेत्री को ‘फैट फ्री’ सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद शाम को अभिनेत्री की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, उनके फेफड़ों में पानी जमा होने लगा और उनका निधन हो गया।

अस्पताल के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
चेतना का शव फिलहाल अस्पताल में है। इसे पोस्टमार्टम के लिए अन्य अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं चेतना के परिवार वालों ने पास के थाने में अस्पताल कमेटी के खिलाफ  शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि चेतना ‘गीता’ और ‘दोरेसानी’ जैसे डेली सोप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं।

पिता का बयान
चेतना राज के पिता गोविंदा राज का बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेत्री के पिता ने खुलासा किया कि चेतना सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे अस्पताल में भर्ती हुई थी। जब तक हमें इस बात की जानकारी मिली, तब तक ऑपरेशन शुरू हो चुका था। शाम तक, फेफड़ों में पानी और वसा भर जाने के कारण चेतना को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आईसीयू में समुचित सुविधाएं नहीं थीं। 

पिता ने की कानूनी कार्रवाई की मांग
चेतना के पिता ने आगे कहा, ‘मेरी बेटी स्वस्थ थी। किसी ने उसे सुझाव देते हुए कहा था कि उसकी कमर में अधिक चर्बी है और उसे सर्जरी करवानी चाहिए   वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल गई। किसी ने उसे सुझाव दिया है कि उसकी कमर में अधिक चर्बी है और परिवार के किसी सदस्य से परामर्श किए बिना वह सर्जरी के लिए आई थी। अस्पताल अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री ने अपने माता-पिता को सर्जरी के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी और वह अपने दोस्तों के साथ ही अस्पताल चली गई थीं। वहीं अब चेतना के माता-पिता डॉक्टर पर लापरवाही का इल्जाम लगा रहे हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर की गलती की वजह से उनकी बेटी की असमय मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *