आज 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ख़ुशवीर गुर्जर युवा नेता के नेतृत्व में 300 गाड़ियों के साथ आज़ादी गौरव तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा 22 गोदाम से जवाहर सर्कल तक निकली गई। इस अवसर पर प्रेरणा स्रोत विधायक विराट नगर इंद्राज गुर्जर ने
बताया कि आजादी के इस साल को हम अमृत महोत्सव, एक मजबूत देश के
रूप में हम मना रहे है। इसमें सभी क्रांतिकारियों के साथ साथ देश के जवानों का खून इस मिट्टी में मिला हुआ है। हम सब देशवासी उनके लिए कृतज्ञ है। यह तिरंगा यात्रा उन्ही वीरों की याद में अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए निकाली जा रही है।
Free scooty to specially abled of college goers (samacharsandesh.co.in)