विश्व साईकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन Bicycle rally organized on World Cycle Day विश्व साईकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन

विश्व साईकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन

केप्शन: लाडनूं में साईकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए।
लाडनूं। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना जयपुर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर यहां जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन व संरक्षण में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने तथा स्वास्थ्य को दुरूस्त बनाने के लिए दैनिक जीवन में साईकिल के उपयोग को बढ़ावा देना काफी लाभदायक होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर, इकाई द्वितीय प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह एवं एनसीसी एएनओ डॉ. आयुषी शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *