विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप में बने दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में 44 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए। इसी के साथ ही विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 989 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 965 रन बनाये थे। नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी 62 रनों की पारी की बदौलत विराट कोहली ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
नंबर वन पोजिशन हासिल कर सकते हैं विराट
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने के नाम है। महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए हैं। विराट कोहली इनसे सिर्फ 27 रन पीछे हैं। यानी अगले मैच में अगर विराट कोहली ने 30 रन भी बना लिए तो वो नया इतिहास रच देंगे और टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनानेवाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली का कोई जवाब नही हैं। वो जब भी जब मैदान पर उतरते हैं, तो कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बन ही जाता है। इसके अलावा विराट कोहली इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 1016 रन
- विराट कोहली (भारत) – 989 रन
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 965 रन
Purusha Sukta fror better luck (samacharsandesh.co.in)
डेंगू का उपचार Treatment of Dengue:
https://www.kooapp.com/koo/samacharsandesh/6d027f28-cced-424c-bf5f-5cf77f4f677e
~~~~
Join Koo, earn cash ₹₹₹ and coins and connect with millions of people:
https://www.kooapp.com/dnld
Koo is Made in India