मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

बीकानेर, 15 मार्च। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री लोकेश शर्मा ने बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
उन्होंने बंगला नगर में तोलाराम सियाग के नेतृत्व में जन सेवा केंद्र में आयोजित स्वागत समारोह में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। इस दौरान ऋषि कुमार व्यास, कनीराम सारण, शिवनारायण जाखड़, भँवरलाल कूकणा, ओम सियाग, रामस्वरूप गोदारा, आज़म अली, किसन जाट, सुरेश सारण, बाबू सिंवर, नवल स्वामी, सरजीत सिंह, गौरव व्यास, राहुल व्यास आदि मौजूद रहे।
खड़ी ग्रामोद्योग विकास समिति ने किया सम्मान
विशेषाधिकारी श्री शर्मा का खादी ग्रामोद्योग विकास समिति द्वारा गंगाशहर में भीखाराम मेघवाल के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया। उन्हें संविधान के प्रस्तावना का चित्र प्रदान किया गया। पूर्व पार्षद हजारीमल देवड़ा व टीकूराम मेघवंशी ने साफा पहनाकर तथा अखाराम पन्नू, नत्थूराम मेघवाल ने शॉल उठाकर सम्मान किया।
इस दौरान बाबूलाल जल, देवाराम, भवानी शंकर पन्नू, अनील पंवार, भुवनेश खुराव, किस्मत अली, उदाराम मेघवाल, पूनमचंद कड़ेला, गोपाल जनागल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक देवड़ा ने किया।
पूर्व राजमाता के निधन पर जताई संवेदना
श्री शर्मा ने बीकानेर रियासत की पूर्व राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी के निधन पर संवेदना जताई। उन्होंने जूनागढ़ पहुंचकर बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी से मुलाकात की और पूर्व राजमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने ने वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा के मुरलीधर व्यास नगर स्थित आवास पहुंचकर सांत्वना व्यक्त की। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा, शिक्षाविद राजेश रंगा, आनंद जोशी आदि मौजूद रहे।
उन्होंने मोहता चौक पहुंचकर लक्ष्मी नारायण जोशी ‘मनका महाराज’ के निधन पर संवेदना जताई और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। इस दौरान प्रेम रत्न जोशी, पूर्व न्यासी अरविंद मिड्ढा, बबला महाराज आदि मौजूद रहे।
विशेषाधिकारी श्री शर्मा पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा के साले की होली स्थित निवास पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *