भारत सरकार के लघु एवम सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय के संयुक्त निदेशक गौरव जोशी की अध्यक्षता में आयोजित
क्राफ्ट काउंसिल ऑफ विवर्स एंड आर्टिजन्स और ज्वेलरी एसोसिएशन आफ आर्टिजंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजसिको एवम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने स्वर्ण एवम कुंदन ज्वेलरी हस्तशिल्प के सरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाने के बाबत भौगोलिक सत्यापन पर जोर दिया। राजीव अरोड़ा ने हस्तशिल्प को नकल से बचाने हेतु बौद्धिक अधिकार संपदा अधिकार जैसे उपायों बारे में भी चर्चा की। कार्यक्रम में दीपक संकेत ने स्वर्ण आभूषण , जड़ाई, मीनाकारी के 28 पुरस्कारों की घोषणा भी की। कार्यक्रम में शिल्पी पुरोहित जो की dmic gm है,अनिता चोरडिया, बृज बल्लभ उदयवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए