“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में हुआ प्राणायाम और योगाभ्यास
Pranayam and yoga practice took place in the Chief Minister’s office with the resolution of “one earth, one health”
जयपुर, 21 जून 2025 — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 से पूर्व “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” अभियान के अंतर्गत राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने आज प्रातः मुख्यमंत्री कार्यालय में प्राणायाम और योगाभ्यास किया।
इस विशेष योग सत्र का नेतृत्व योगाचार्य ढाकाराम, संस्थापक — योगापीस संस्थान और योगिनी प्रीति ने किया उनके साथ योगाचार्य कुलभूषण बेराठी और योगी श्रवण, कॉर्पोरेट योग मैनेजर भी उपस्थित रहे। दोनों ने मुख्यमंत्री जी एवं उनके स्टाफ को विविध योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास करवाया।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने योग को जीवन की मूल धारा बताते हुए कहा, “योग शरीर, मन और आत्मा का समन्वय है। यह न केवल हमें व्यक्तिगत रूप से स्वस्थ बनाता है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय संतुलन का भी मार्ग है।”
Pranayam and yoga practice took place in the Chief Minister’s office with the resolution of “one earth, one health”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारियों एवं अन्य अतिथियों ने भी पूरे उत्साह और समर्पण के साथ योग सत्र में भाग लिया। यह आयोजन 21 जून को आयोजित होने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत एक प्रेरणादायक कदम रहा।

कार्यक्रम के पश्चात योगाचार्य ढाकाराम जी एवं योगी श्रवण जी ने मुख्यमंत्री साहब को योग पुस्तक से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान योग, स्वास्थ्य एवं जीवनशैली से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई तथा भावी योग कार्यक्रमों को लेकर भी सुझाव साझा किए गए।
Yog in CMO Raj. with resolution of “one earth, one health”
