Social worker Poonam Acharya received Vama Ratna Award

समाजसेविका पूनम आचार्य को मिला “वामा रत्न सम्मान”

समाजसेविका पूनम आचार्य को मिला “वामा रत्न सम्मान”

– नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ “वामा रत्न सम्मान समारोह- सीजन 2”

नई दिल्ली। देवी अहिल्या चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई द्वारा आयोजित राजधानी दिल्ली के Constitution Club of India में “वामा रत्न सम्मान समारोह- सीजन 2” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “नारी शक्ति- प्रेरणा, परिवर्तन और प्रगति की पहचान” रहा।

इस गरिमामयी आयोजन में माननीय श्रीमती मंजू शर्मा जी (सांसद, जयपुर) एवं माननीय बांसुरी स्वराज जी (सांसद, नई दिल्ली) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को “वामा रत्न अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया।

इस अवसर पर विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष पूनम आचार्य को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायक योगदान के लिए “वामा रत्न सम्मान 2025” से अलंकृत किया गया। पूनम आचार्य जी को यह सम्मान महिला सशक्तिकरण, समाज उत्थान और मानवता की सेवा में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में देशभर से शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, विज्ञान, राजनीति, फिल्म, उद्यमिता और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों से जुड़ी प्रख्यात महिलाएं शामिल हुईं।
आयोजन समिति ने बताया कि “वामा रत्न सम्मान समारोह” का उद्देश्य महिलाओं के अद्भुत योगदान को समाज के समक्ष लाना और उन्हें प्रेरणा का प्रतीक बनाना है।

समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में देवी अहिल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *