समाज सेवक झामन टेक चांदनी को मिला ‘Galvanizer – द ह्यूमन मोटीवेटर अवार्ड1
’जयपुर, 12 नवम्बर – राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मिनी ऑडिटोरियम-2 में आयोजित ‘Galvanizer – The Human Motivator Award Ceremony’ में समाज सेवक झामन टेकचंदानी को ‘द ह्यूमन मोटीवेटर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में उनके प्रेरणादायक योगदान और सकारात्मक ऊर्जा के लिए प्रदान किया गया।समारोह में राजकुमारी दिया कुमारी जी, डॉ. मंजू बाघमाराय, वर्धन सिंह राठौड़, गोपाल शर्मा समेत अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में प्रेरणा और नवाचार लाने वाले अग्रणी व्यक्तित्वों का सम्मान करना था।
‘Galvanizer’ उन लोगों के लिए दिया जाता है, जो अपने कार्य से लोगों के मस्तिष्क में सकारात्मकता और नई सोच जगाते हैं।अवार्ड समारोह का संचालन अन्नू गुप्ता, शिवानी सिंह बैस, डॉ. लवीना जसवानी और रेनू जिंदल ने किया तथा Samithatt और Narayana Health संस्थानों ने आयोजन में सहभागिता निभाई।इस अवसर पर समाज के अन्य प्रेरक व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया गया और उपस्थित अतिथियों ने मानवता, सेवा एवं नवाचार के संदेश पर प्रकाश डाला।
