राजस्थान में छात्रवृत्ति और स्कूटी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे शुरू, 31 अक्टूबर तक मौका
जयपुर-प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग से खुशखबरी आई है. राज्य सरकार ने विभिन्न छात्रवृत्ति और स्कूटी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी. इस संबंध में शुक्रवार को कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने नोटिफिकेशन जारी किया. इसके अनुसार विद्यार्थी 23 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त डॉ. ओपी बैरवा ने बताया कि राज्य के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय में अध्यनरत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति और स्कूटी के लिए इस साल की आवेदन प्रक्रिया में 23 सितंबर से भाग ले सकेंगे. सरकार की विभिन्न अहम योजनाओं का सीधा लाभ कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा
