High Court orders charge sheet on accountability of police officers and negligence in investigation

आठ साल से फरार महारानी फार्म निवासी तथा शिप्रा पथ थाना हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया गिरफ्तार।

#न्याय_में_देर_है_अंधेर_नहीं!

आठ साल से फरार महारानी फार्म निवासी तथा शिप्रा पथ पुलिस थाना की हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया दूसरे मुकदमें भी गिरफ्तार।

राजस्थान उच्च न्यायालय के सख्त आदेश पर पुलिस थाना प्रतापनगर पुलिस ने परिवादी अशोक मेहता द्वारा दर्ज अपराधिक मुकदमा संख्या 540 / 2013 (पुलिस थाना जे डी ए में दर्ज) में 8 साल से फरार मुल्ज़िमा अलका गुप्ता को गिरफ्तार कर 02 सितम्बर 2025 को अदालत में पेश किया था जिसे अदालत ने जे. सी. रिमांड पर भेज दिया था।

मुल्ज़िमा अलका गुप्ता जो कि पुलिस थाना शिप्रा पथ की हिस्ट्रीशीटर घोषित होकर शिप्रा पथ पुलिस थाना में दर्ज अन्य मुकदमों में भी लंबे समय से वांछित थी जिसे जे. सी. से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर शिप्रा पथ पुलिस थाना में दर्ज अपराधिक मुकदमा संख्या 425/2017 में भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, इस प्रकरण में भी मुल्ज़िमा को अदालत ने जे सी. रिमांड पर भिजवाया।

अन्य मुकदमो में भी लंबित कार्यवाही और गिरफ्तारी होकर मामले निष्कर्ष पर पहुँचने की उम्मीद बनी है।

अपराधी कुछ समय तक क़ानून से भाग सकते हैं पर क़ानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकते, कार्यवाही से पीड़ित परिवादियों का क़ानून पर और अधिक भरोसा मजबूत हुआ।

 

Maharani Farm resident and Shipra Path police station history-sheeter land mafia, absconding for eight years, arrested.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *