Khelo India University Games Bikaner's Keshav Bissa created history, MLA Shri Jethanand Vyas was the guest of honour at the closing ceremony.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: बीकानेर के केशव बिस्सा ने रचा इतिहास, विधायक श्री जेठानंद व्यास रहे समापन समारोह के अतिथि,

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: बीकानेर के केशव बिस्सा ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग के मुकाबले संपन्न, कबड्डी प्रतियोगिता एक से
विधायक श्री जेठानंद व्यास रहे समापन समारोह के अतिथि, विजेताओं के दिए मेडल
बीकानेर, 29 नवंबर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पांचवें और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के वेटलिफ्टर केशव बिस्सा ने 110 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने बिस्सा को गोल्ड मेडल प्रदान किया तो स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
अंतिम दिन भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन तकनीक व दमखम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम ऊर्जा और उत्साह से भरा रहा। 86 किलोग्राम महिला वर्ग मुकाबलों में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की शिवानी यादव ने प्रथम, लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी की स्वाति यादव ने द्वितीय तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रुचिका समीर धोरे ने तृतीय स्थान हासिल किया। 110 किलोग्राम पुरुष वर्ग
मुकाबले में केशव बिस्सा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। इस वर्ग में सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के वैष्णव शाहाजी ठाकुर ने द्वितीय और मागदा विश्वविद्यालय के सार्थ जाधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि ये युवा आगे जाकर दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच की बदौलत आयोजित हो रहे इन खेलों की राज्य सरकार द्वार बेहतरीन मेजबानी की गई है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आए खिलाड़ियों ने बीकानेर के पर्यटक स्थलों, यहां की परंपराओं को देखा और समझा। विधायक ने केशव बिस्सा को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिस्सा की उपलब्धि से बीकानेर गौरवान्वित हुआ है।
खेल प्रबंधक श्री शमीम अहमद ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर से कबड्डी के मुकाबले प्रारंभ होंगे। इससे जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस दौरान जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा, डॉ. गौरीशंकर प्रजापत, डॉ. प्रशांत बिस्सा, गोपाल जोशी, निशु लिंबा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *