“विश्व हिन्दू परिषद् कार्यालय पर हुआ गीता जयंती महोत्सव एवं शौर्य दिवस की गाथा का आयोजन”।
जयपुर। दिसम्बर 1,2025। सनातन धर्म की महान ग्रंथ परंपरा और वीरत्व की अमर भावना को समर्पित गीता जयंती महोत्सव एवं शौर्य दिवस का भव्य आयोजन विश्व हिन्दू परिषद् प्रांत कार्यालय पर पूज्य संत महामंडलेश्वर हरिशंकर वेदांती जी (सियाराम दास जी की बगीची, ढेहर के बालाजी), अक्षरानन्द जी महाराज, चन्द्रमा दास जी महाराज,प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल एवं प्रांत कार्यवाहक गैंदालाल के सानिध्य में पाथेय प्राप्त हुआ।
हरिशंकर दास जी महाराज ने गीता की विशेषता को बताते हुए कहा कि गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जिसे भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में अध्यन एवं प्रेरणा लेने हेतु अपनाया जा रहा है। जिसका उपदेश हर युग में बदलता गया साथ ही उन्होंने हम सभी को गीता को अपनी दिनचर्या में उतारने का आव्हान किया।
संघ प्रचारक बाबूलाल ने बताया कि सनातन के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए गीता के उपदेश अति महत्वपूर्ण है। वर्तमान में चल रहे धर्मयुद्ध में गीता के श्लोक प्रेरणादायक है, बच्चों के लिए भी गीता का अध्यन अति आवश्यक है जिससे वह मानसिक रूप से सुदृढ़ बने एवं कुरीतियों से बचे रहे।
