दूदू
महिला VDO 1000 रुपये घुस लेते हुई ट्रैप, पीएम आवास योजना के लिए की थी रिश्वत की डील
अजमेर में ACB की कार्रवाई,ACB ने ग्राम विकास अधिकारी सोनाक्षी यादव को किया ट्रैप, PM आवास योजना से जुड़े प्रकरण में मांगी थी रिश्वत, 1000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को किया ट्रैप ACB की कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव, DIG अनिल कयाल के निर्देश निर्देश पर सीआई कंचन भाटी ने की कार्यवाही
